32 घंटे बाद तालाब से बरामद मोबाइल विधायक की पत्नी का !

50 घंटे से चल रहा है विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर में तलाशी अभियान

जेसीबी के जरिए तालाब से निकाली गयी मिट्टी

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : करीब 32 घंटे तक लगातार तलाशी अभियान चलाने के दौरान तालाब से पानी निकालने पर सीबीआई अधिकारियों ने विधायक जीवन कृष्ण साहा के एक मोबाइल फोन को बरामद किया है। प्राथमिक तौर माना जा रहा था कि उक्त मोबाइल फोन विधायक जीवन कृष्णा साहा का है। हालांकि सीबीआई सूत्रों के अनुसार उक्त मोबाइल फोन विधायक का नहीं है। आरोप है कि तालाब से मोबाइल बरामद होने के बाद जांच अधिकारियों को भ्रमित करने के लिए उसे अपना मोबाइल बताया था। जांच अधिकारियों का अनुमान है कि उक्त मोबाइल फोन विधायक का नहीं बल्कि उनकी पत्नी का है। ऐसी स्थिति में जांच अधिकारी दोनों पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेंगे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शाम 4 बजे विधायक के घर पर तलाशी अभियान पूरी करने के बाद सीबीआई अधिकारियों ने सीजर लिस्ट तैयार कर लिया था। जब्त किए गए सामानों में विधायक और उनकी पत्नी का मोबाइल फोन भी था। आरोप है कि फोन में मौजूद तथ्य मिटाने के लिए विधायक शौचालय जाने के बहाने दोनों मोबाइल को लेकर बाथरूम में गए और फिर उसे घर के पीछे स्थित तालाब में फेंक दिया।

विधायक के इस कारनामे के बाद जांच अधिकारियों ने दोबारा उनसे पूछताछ शुरू की। इसके बाद ही मिले महत्वपूर्ण तथ्य के बाद सीबीआई अधिकारी दोनों मोबाइल को बरामद करने के लिए आतुर हो गए। तीन पंप के जरिए तालाब से पानी निकाला गया। शनिवार की देर रात एक बजे तक तालाब से पानी निकाला गया। हालांकि रात 3 बजे तालाब में दोबारा पानी भरने लगा। ऐसे में एक और पंप चलाकर रविवार की सुबह 7 बजे तक तालाब से पूरी तरह से पानी निकाला गया। इसके बाद सुबह 7.35 बजे सीबीआई अधिकारियों को एक मोबाइल फोन मिला। जांच अधिकारियों के अनुसार फोन उद्धार होने के बाद विधायक से पूछताछ करने पर उनके बयान में असंगति पाए जोन पर उन्हें संदेह हुआ।

पूछताछ के बाज जांच अधिकारी निश्चित हो गए कि तालाब से बरामद मोबाइल फोन विधायक की पत्नी का है। जब तक फोन को पूरी तरह से ऑन नहीं किया जा रहा है तबतक इसे लेकर संशय बरकरार है। सीबीआई अधिकारी मोबाइल विशेषज्ञों की मदद से मोबाइल की जांच कर उससे तथ्य एकत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Visited 171 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Mother’s Day 2024: पहली बार कब मनाया गया था मदर्स डे? जानें इसकी कहानी

कोलकाता : भारत, अमेरिका और कनाडा में हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। अमेरिका में मदर्स डे आगे पढ़ें »

ऊपर