
फोटो : दीपेन उपाध्याय
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने रवींद्र जयंती के मौके पर जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में कविगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंत्री शशि पांजा, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय केएमसी की चेयरपर्सन माला राय, जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्त, एमएमआईसी देवाशीष कुमार, पार्षद महेश शर्मा के साथ ही कई अतिथि गण उपस्थित थे।