
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी। बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हर कोई एक ऐसे समाज के लिए काम करेगा, जो गरीबी और सभी सामाजिक बुराइयों से मुक्त हो। उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के अपने सभी भाइयों और बहनों को रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर मुबारकबाद देती हूं।” उन्होंने आगे लिखा, ”हम सतत लोगों की सेवा करते रहें और एक ऐसे समाज के लिए काम करते रहें, जो गरीबी और सभी सामाजिक बुराइयों से मुक्त हो।”