पुलिस और सरकारी कर्मचारियों का दुरुपयोग कर रही हैं ममता : Suvendu Adhikari

कोलकाता :  बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari) ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवारों के प्राथमिक चुनाव कराने के लिए पुलिस के साथ ही सरकारी कर्मचारियों का भी दुरुपयोग कर रही हैं। अधिकारी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पिशी आगामी पंचायत चुनाव के लिए टीएमसी (क्षेत्रीय पार्टी) के उम्मीदवारों का प्राथमिक चुनाव कराने के लिए अब पुलिस के अलावा सरकारी कर्मचारियों का भी उपयोग कर रही हैं।’’ एक सूची प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा, ”पिशी-भाईपो गठबंधन के क्षेत्रीय दल के प्राथमिक चुनाव के निजी कर्मचारियों के रूप में काम करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की सूची देखें।” अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य में डीए का भुगतान न होने पर विरोध कर रहे सरकारी कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जा रहा है और अन्य सरकारी कर्मचारियों को क्राउन प्रिंस की मौज-मस्ती और खेल के लिए मतदान अधिकारी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।” उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर पुलिस बल का ‘निजी सुरक्षा एजेंसी’ के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय को एक पत्र भेजकर इस संबंध में जवाब मांगा है। नंदीग्राम के भाजपा विधायक ने कहा, ”मैंने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से कहा है कि वह मुझे सूचित करें कि क्या टीएमसी (क्षेत्रीय पार्टी) ने तृणमूल पंचायत प्राइमरी में पुलिस बल की तैनाती के लिए लागत जमा की है। अगर ऐसा नहीं हुआ है क्या मैं बंगाल के लोगों की ओर से न्याय का दरवाजा खटखटाऊं।”

 

 

 

 

 

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Sunday Mantra : रविवार के इन सरल उपायों से संवर जाती है किस्मत, चुटकी बजाते …

कोलकाता : हिंदू धर्म में पांच देवताओं की पूजा बहुत ज्यादा जरूरी मानी गई है, जिसमें सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश जी, सभी संकटों आगे पढ़ें »

Jadavpur University Admission : शुरू हुई प्रवेश प्रकिया, आप भी…

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 23 जून तक चलेगी। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्टूडेंट्स कला और आगे पढ़ें »

ऊपर