
मां-बाप के मरने के बाद था परेशान
आरोप : पुलिस ने जब्त कर ली थी उसकी बाइक
19 घंटे बाद केष्टोपुर नहर से मिला युवक का शव
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : माता- पिता की मौते के बाद चाचा एवं काका ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था। जिस वजह से गौतम मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। पेशे से डिलीवरी बॉय का काम करने वाले युवक की बाइक को पुलिस हाल ही में जब्त कर ली थी। जिसके बाद कमाई का एकमात्र स्त्रोत भी बंद हो गया था। आरोप है कि इन घटनाओं से क्षुब्ध होकर युवक ने केष्टोपुर के उदयपल्ली नहर में कूद शनिवार की रात आत्महत्या कर ली। करीब 19 घंटे तक तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद रविवार की सुबह मृतक का शव बरामद किया गया। मृत युवक का नाम गौतम मल्लिक है। बागुईहाटी थाना की पुलिस ने रविवार की सुबह मृतक के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट में मृतक ने अपने मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। हालांकि, पत्र में अपने पड़ोसी को केंद्र कर लिका है कि उसकी बाइक बागुईहाटी थाना में रखी है। बाइक के वैध दस्तावेज दिखाकर वह पुलिस से बाइक वापस ले आए। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि गौतम के माता-पिता की मौत के बाद उसके चाचा और काका ने कथित तौर पर युवक को पारिवारिक संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इस घटना को लेकर में बागुईहाटी थाना में एक लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस का अनुमान है कि युवक ने संपत्ति विवाद के कारण मानसिक अवसाद में आकर आत्महत्या की है।