अगर बीच रास्ते आ गया पीरियड्स तो Don’t worry क्योंकि केएमसी ने…

कोलकाता: कई बार ऐसा होता है जब महिलायें बाहर होती हैं और उनके दिमाग से अपने पीरियड्स का डे स्किप हो जाता है और बीच सड़क पर ही उन्हें पीरियड्स (Periods) आ जाता है तो उन्‍हें तुरंत केमिस्‍ट के शॉप पर दौड़नेना पड़ता है। पर कई बार तो ऐसा होता है कि आसपास एक भी दवाई की दुकान दिखती ही नहीं है, तो उस वक्त महिलायें परेशान हो जाती हैं। ऐसी समस्याओं का सामना महिलाओं को लगातार करना पड़ता है। महिलाओं के इन्हीं समस्याओं के निवारण के लिये कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) ने एक अनुठी पहल की शुरूआत की है। दरअसल, अब कोलकाता नगर निगम ने रजस्वला महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा और उनकी पैड की जरूरत को पूरा करने की पहल की है।

प्रोजेक्ट का नाम है ‘मोनिका’

नगर निगम की पहल के तहत ये सैनिटरी पैड(sanitary pad) सेंटर कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे। यह व्यवस्था इसलिए है ताकि महिलाओं को सड़क पर मुश्किलों का सामना न करना पड़े। इस प्रोजेक्ट का नाम है ‘मोनिका’। हालांकि, मेयर परिषद ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या यह नाम वही रहेगा या परियोजना के लिए कोई अन्य नाम होगा।

अलग बाथरूम और ड्रेसिंग रूम भी

मेयर परिषद स्वपन समद्दर ने कहा कि नगर पालिका के 144 वार्डों में से प्रत्येक में एक केंद्र बनाया जाएगा। न केवल पैड होंगे, बल्कि अलग बाथरूम और ड्रेसिंग रूम भी होंगे। केंद्रों में प्रतीक्षालय (waiting room) भी होंगे। कोई भी वहां बैठकर थोड़ी देर ऑफिस का काम कर सकता है। साफ पानी भी मिलेगा। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी केंद्रों में एक महिला प्रबंधक होने की बात कही है। संयोग से मनिका प्रोजेक्ट (Monica Project) के साथ ही नगर निगम शहर के पुराने शौचालयों का आधुनिकीकरण कर रही है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर