कोलकाता : एक नाबालिग काफी समय से पेट दर्द की समस्या से परेशान थी। उसका पेट दिन-ब-दिन फूलता जा रहा था। दर्द बढ़ने पर परिजनों ने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया और वहां जांच करने पर पता चला कि 14 साल की नाबालिग नौ महीने की गर्भवती है! अस्पताल प्रशासन ने फोन कर मामले की सूचना स्थानीय कडेया थाने को दी। इसके बाद कड़ेया थाने की पुलिस ने जांच कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद अरशद है। जांचकर्ताओं को पता चला है कि उसका लड़की के साथ रिश्ता था। हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नाबालिग नौ महीने की गर्भवती थी लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को नहीं हुई ये कैसे हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मूल रूप से बिहार का रहने वाला अरशद तिलजला इलाके में रहता है।