सुप्रीम कोर्ट के सुनाये फैसले के बाद बोलें जस्टिस अभिजीत…

कोलकाता :   सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुनने के बाद उनकी बेंच में बैठे जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, ‘मैं कुणाल घोष को प्रणाम करता हूं।’ सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जस्टिस गंगोपाध्याय की बेंच से अभिषेक मामले को हटाने का आदेश दिया। उस आदेश के बाद दोपहर करीब 2:24 बजे जज कलकत्ता हाई कोर्ट स्थित अपने कोर्ट में बैठे। सबसे पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी। उसके बाद उन्होंने कुणाल का विषय उठाया। जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, “मैं कुणाल घोष को सलाम करता हूं। उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी वह सच हो गई है। मुझे नहीं पता था कि वह इतने बड़े दूरदर्शी थे। उनकी पूरी बात मान ली गई है।” दूसरी ओर, कुणाल ने जज की बात सुनने के बाद  उन्हें सम्मान दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस पूरे मामले में कोई हार-जीत नहीं दिख रही है।’ कोर्ट के जस्टिस गंगोपाध्याय और सभी जजों का मैं सम्मान करता हूं। लेकिन जब मेरी पार्टी के नेता पर कोई हमला करेगा तो मुझे पार्टी के प्रवक्ता के रूप में अपना कर्तव्य पूरा करना पड़ा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर