Kolkata News : … तो क्या सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कभी नहीं होगा बंद ?

Fallback Image
शेयर करे

घोषणा के साल भर हो गये मगर बदस्तूर जारी है सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल
अब 120 माइक्रोन से नीचे के प्ला​स्टिक पर है रोक
 
कोलकाता : एक साल पहले गत 1 जुलाई 2022 काे राज्य सरकार के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से घोषणा कर 75 माइक्रोन से नीचे यानी सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बैन कर दिया गया था। इसके बाद गत वर्ष दिसम्बर महीने में इसे बढ़ाकर 120 माइक्राेन किया गया यानी अब 120 माइक्रोन से नीचे के प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक है। हालांकि साल भर बीतने के बाद भी हालात नहीं बदले हैं। अब भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बाजारों में धड़ल्ले से जारी है। मिठाई दुकानों से लेकर फलों और सब्जियों की दुकानों में, फूल की दुकानों से लेकर अन्य छोटे व्यवसायियों द्वारा बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है।बैन के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा था कि केएमसी के लिये शहर के बाजारों में छापेमारी अभियान चलाना काफी मुश्किल है क्योंकि केएमसी के पास संसाधनों की कमी है।
हाल में हुई प्लास्टिक फेडरेशन के साथ बैठक
हाल में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इंडियन प्लास्टिक फेडरेशन के साथ बैठक हुई। इस बैठक में प्लास्टिक वेस्ट को लेकर जारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गाइडलाइन समझाये गये। इसके अलावा 120 माइक्रोन से नीचे के प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की बात भी कही गयी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड द्वारा लगातार प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। राज्य में 100 से अधिक प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं। लगातार फैक्ट्रियों पर छापेमारी की जा रही है और कई फैक्ट्रियों को बंद भी किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहरी विकास व पालिका मामलों की जिम्मेदारी है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सही ढंग से करे। हमने एक फैक्ट्री को बंद कर दिया है और कई फैक्ट्रियों पर छापेमारी की है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोक सके।
यह कहना है प्लास्टिक फेडरेशन का
इंडियन प्लास्टिक फेडरेशन के प्रेसिडेंट शिशिर जालान ने सन्मार्ग से कहा, ‘120 माइक्रोन से नीचे का प्लास्टिक बनाने पर उनकी बिक्री नहीं हो पाती है क्योंकि इनकी कीमत प्रति प्लास्टिक 4 से 5 रु. हो जाती है जो छोटे दुकानदारों के लिये काफी अधिक है। वे इतना महंगा प्लास्टिक नहीं खरीदते हैं जबकि 75 माइक्राेन से नीचे के प्लास्टिक की कीमत 2 से ढाई रुपये ही होती है। इसे भी रिसाइकल किया जा सकता है। सबसे अधिक समस्या बिस्कुट और चिप्स के पैकेट्स को लेकर होती है। उन्हें रिसाइकल करना काफी मुश्किल हो जाता है।’
यह कहा पर्यावरण संबंधी संस्था ने
पर्यावरण से जुड़ी संस्था सबूज मंच की ओर से नव दत्ता ने कहा कि मैन्यूफैक्चर्स के साथ बैठक कर केवल प्लास्टिक का इस्तेमाल मना करने को कहने से कुछ नहीं होगा। इसे लेकर कार्रवाई करनी होगी जो नहीं की जा रही है। इस तरह बैन की बात पहले भी हुई है, लेकिन इस बार देखा जा रहा है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल और बढ़ गया है। जब तक ईकाइयाें द्वारा उत्पादन बंद नहीं किया जायेगा और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जायेगी, तब तक ऐसा जारी रहेगा। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट भी सही ढंग से नहीं हो रहा है, इसे ठीक करने की आवश्यकता है।
यह दिये गये प्रस्ताव
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने को लेकर कई प्रस्ताव दिये गये हैं। पर्यावरणविद् व जलवायु से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाले राजेश किशनपुरिया की ओर से दिये गये प्रस्तावों में बाजारों में हिन्दी, इंग्लिश और बांग्ला में बोर्ड लगाना, माइक से प्रचार करना, जुर्माना चालू करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि आजकल सभी सलून व रिटेल दुकानों में छोटी प्लास्टिक बोतलों में पानी दी जाती है जिस कारण प्लास्टिक के बाेतल का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है। प्लास्टिक बैग, रैपर, कंटेनर जैसी चीजें नालियों को जाम कर देती हैं जिससे पर्यावरण को खतरा हो गया है।

Visited 183 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर