कल महानगर में नहीं चलेगी टैक्सी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कल यानी सोमवार को एटक समर्थित टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से ‘निंदा दिवस’ का पालन किया जायेगा। दरअसल, 7 अगस्त 2014 को कोलकाता पुलिस द्वारा टैक्सी ड्राइवरों पर किये गये लाठीचार्ज के विरोध में इस दिवस का पालन किया जायेगा। इस बारे में एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी के कनवेनर नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि ‘निंदा दिवस’ के तहत इस दिन टैक्सी नहीं चलायी जायेगी। एजेसी बोस रोड और मौलाली क्रासिंग पर इस दिन सभा की जायेगी जिसमें विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। टैक्सी ड्राइवरों की अन्य भी कई मांगें हैं जिनमें टैक्सी किराया में वृद्धि, पुलिस के अमानवीय व्यवहार पर अंकुश, टैक्सी ऑपरेटरों पर झूठे मामले दर्ज करने से रोक समेत अन्य मांगें शामिल हैं। ऐसे में सप्ताह के पहले दिन ही लोगों को टैक्सी की समस्या झेलनी पड़ सकती है।
कल जाना है Railway Station या Airport पर तो हो सकती है परेशानी क्योंकि …
Visited 252 times, 1 visit(s) today