स्नातक कोर्स कितने साल का, ब्रात्य ने कहा – सीएम लेंगी फैसला

सन्मार्ग संवाददात
कोलकाता : हायर सेकेंडरी के नतीजे आ गए हैं। अब कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले यह सवाल उठा कि तीन साल का स्नातक कोर्स होगा या चार साल का? क्या नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन होगा? जब यह सवाल शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से चर्चा कर इसकी जानकारी दी जाएगी.
इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय पोर्टल के माध्यम से कॉलेजों में दाखिले को लेकर भी यही राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चार वर्षीय स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम और एक केंद्रीय सामान्य पोर्टल के माध्यम से प्रवेश पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के साथ अंतिम चरण की चर्चा बाकी है, अर्थात दो मुद्दों पर मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद ही यह प्रभावी होगा। बता दें कि देश के कुछ राज्यों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पहले ही लागू हो चुकी है। ऐसा चार साल का कोर्स स्नातक स्तर पर पढ़ाया जाता है। इतना ही नहीं इस राज्य के सेंट जेवियर्स एंड सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पढ़ाई शुरू कर दी है लेकिन यह नियम बाकी विश्वविद्यालयों में लागू होगा या नहीं, इस पर अभी विचार चल रहा है। ब्रात्या ने यह भी कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लेकर एक समिति गठित की जाएगी। उस कमेटी की राय के बाद ही शिक्षा विभाग अगला कदम उठाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

फेमस Youtuber मनीष कश्यप आज BJP में होंगे शामिल

पटना: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप आज BJP का दामन थामेंगे। BJP हेडक्वार्टर में मनीष को आज पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। इससे पहले आगे पढ़ें »

ऊपर