26 हजार कमाने वाले के पास कैसे आयी करोड़ों की संपत्ति, ईडी अधिकारियों ने पूछे सवाल

शेयर करे

पूर्व पोस्ट मास्टर की संपत्ति देख चौंक गये ईडी अधिकारी
माता-पिता थे दिहाड़ी मजदूर, खरीदा था चारपहिया वाहन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : करोड़ों के गबन के मामले में ईडी अधिकारियों ने पूर्व पोस्टमास्टरलक्ष्मण हेम्ब्रम से शुक्रवार को घंटों पूछताछ की। उन्हें शुक्रवार को तलब किया गया था। तय समय से पहले ही पूर्व पोस्टमास्टर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर हो गये। इसके बाद उनसे ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की। उनसे पूछा गया कि कैसे 26 हजार की सैलरी में करोड़ों की संपत्ति कैसे बनायी गयी है। उनके अलावा और कौन-कौन इस गबन के मामले में शामिल है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को छापामारी के दौरान पाशकुंड़ा स्थित एक पूर्व पोस्ट मास्टर की संपत्ति देख ईडी के अधिकारी चौंक गये। पूर्व पोस्ट मास्टर का एक तो ग्रामीण इलाके में आलीशान घर है और दूसरा करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं वह।
दो चरणों में हुई पूछताछ
इतनी संपत्ति कैसे बनायी, इसे लेकर ईडी की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है। इसके तहत उनसे दाे चरणाें में पूछताछ की गयी है। इसमें उन्हाेंने ईडी अधिकारियों को बताया है कि काफी संपत्ति उन्हें उपहार में मिली है। इधर, ईडी सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2018 में प्राथमिक छानबीन में पांशकुड़ा शहर के निवासी लक्ष्मण हेम्ब्रम के खिलाफ रामचन्द्रपुर पोस्ट ऑफिस में 5 करोड़ रुपये के वित्तीय गबन का खुलासा हुआ। कुछ साल पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। हालांकि पुलिस द्वारा उनकी संपत्ति को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया।
ईडी ने ग्राउंड जीरो पर की है तैयारी
मयना के रामचन्द्रपुर डाकघर में स्थानांतरण के बाद लक्ष्मण की संपत्ति में वृद्धि देखी गई। इसे लेकर अधिकारियों ने छापामारी के दौरान उनके पड़ोसियों से भी पूछताछ की। लक्ष्मण के पड़ोसियों ने बताया कि लक्ष्मण का मूल घर पांशकुड़ा -1 ग्राम पंचायत क्षेत्र के नस्करदिघी गांव में है। माता-पिता दोनों दिहाड़ी मजदूर थे। अपने प्रारंभिक जीवन में, लक्ष्मण अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ट्यूशन करते थे। फिर उन्हें डाक विभाग में नौकरी मिल गयी। एक 26 हजार की नौकरी करने वाले के पास कैसे कराेड़ों रुपये आ गये, यह एक बड़ा सवाल है, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता था। जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तब जाकर सारा भेद खुला है।
आलीशान घर के अलावा खरीदे हैं दो स्थानों पर जमीन
स्थानीय लोगों के अनुसार, रामचन्द्रपुर डाकघर से जुड़ने के बाद लक्ष्मण इलाके में काफी लोकप्रिय हो गये। क्योंकि, उसी समय से लक्ष्मण विभिन्न क्लबों, मंदिर संस्थानों, पूजा समितियों को भरपूर आर्थिक सहयोग देने लगे। मयना में स्थानांतरित होने के बाद, लक्ष्मण ने पांशकुड़ा शहर के वार्ड नंबर 4 में जमीन के दो भूखंड खरीदे और दोनों स्थानों पर एक आलीशान घर बनाया। उन्होंने गांव में एक घर भी बनाया। लक्ष्मण ने मेचग्राम बाईपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 के किनारे ढाई बीघा जमीन खरीदी। लक्ष्मण ने एक चार पहिया वाहन भी खरीदा। बाद में उन्होंने इसे बेच दिया। ईडी के अ​धिकारियों ने उनसे इससे संबंधित दर्जनों सवाल पूछे।

Visited 72 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर