हुगली का त्रिवेणी कुंभ मेला फिलहाल रहेगा स्थगित | Sanmarg

हुगली का त्रिवेणी कुंभ मेला फिलहाल रहेगा स्थगित

माध्यमिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय
हुगली: हुगली के विख्यातत्रिवेणी कुंभ मेले के आयोजन की ख़बर सन्मार्ग में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन अब हरकत में आ गयी है। दरअसल इसे लेकर बड़ी कशमकश चल रही थी कि एक ओर यह धार्मिक कार्यक्रम तो दूसरी ओर माध्यमिक परीक्षा जो किसी भी छात्र के भविष्य को सवारता है। वहीं मेले को लेकर परीक्षार्थी को कोई तकलीफ न हो। वहीं हाई कोर्ट का आदेश है कि परीक्षा के दौरान किसी तरह के ध्वनिसहित कार्यक्रम करना मना है। ऐसे में त्रिवेणी में का यह समारोह माध्यमिक परीक्षा के दौरान पड़ा है। समारोह के दौरान अगर किसी छात्र को कोई दिक्कत हुई तो क्या होगा? इसलिए प्रशासन ने आयोजक, दमकल, पुलिस, स्थानीय नगरपालिका के चेयरमैन और सदस्य को लेकर एक बैठक की। इस विषय पर बांसबेडिया नगरपालिका की वाइस चेयरमैन शिल्पी चटर्जी ने कहा की हम सभी धर्म को सम्मान करते हैं, परंतु परीक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में इस बार जो कुंभ मेला का दिन आगामी 11 और 12 फरवरी को है। इसलिए कोर्ट के आदेश को मानयता देते हुए एसडीओ कार्यालय में बैठक बुलाई गईं थीं। इस बैठक में बांसबेडिया नगरपालिका , कुंभ के आयोजक सहित प्रशासनिक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। सभी के साथ की गयी आलोचना के बाद यह निर्णय लिया गया है कि मेले को फिलहाल स्थागित रखा जाय। कुंभ आयोजन स्थल के निकट स्कूल है। उत्सव के दौरान ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक की समास्या उत्पन्न होने की संभावना है। उत्सव के समय श्राद्धलुओं और परिक्षार्थियों की भीड़ होगी तो ऐसे में दोनो को समस्या होगी। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। किसी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

 

Visited 66 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर