
कोलकाता : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मालगाड़ी से टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3.15 बजे यह ट्रेन शालीमार स्टेशन से निकली थी, लेकिन ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना के बाद रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। चूंकि इस घटना में राज्यभर के कई लोग ट्रेन में शामिल थे। इसलिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। हावड़ा से 033-26382217, खड़गपुर से 8972073925, 9332392339, बिलासपुर से 8249591559, 7978418322 एवं शालीमार से 9903370746 है।