
कोलकाता : महानगर समेत अन्य तीन जिलों मेें मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता के अलावा हावड़ा, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में बारिश होगी। बारिश हल्की से मध्यम होगी। बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने आम लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। कोलकाता, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बीते कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है जिससे तापमान में भी कई डिग्री की कमी आई है। मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छाये थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ा बारिश होने लगी।