कोलकाता : नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार मानिक भट्टाचार्या की तरफ से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है। जस्टिस तीर्थंकर घोष के कोर्ट में इसे मंगलवार को मेंशन किया गया तो जस्टिस घोष ने ग्यारह मई को सुनवायी की जाने का आदेश दिया। यहां गौरतलब है कि आरोप के मुताबिक अवैध रूप से प्राइमरी के टीचरों व सी एवं डी ग्रुप की नियुक्तियां दी जाने के दौरान मानिक भट्टाचार्या प्राइमरी बोर्ड के अध्यक्ष थे। जस्टिस गंगोपाध्याय ने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी थी और सीबीआई ने मामले की जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इन दिनों वे जेल हिरासत में हैं।
Visited 77 times, 1 visit(s) today