भाजपा को हराने के लिए सम्पूर्ण विपक्ष एक हो : ममता

सन्मार्ग संवाददाता
शमशेरगंज : सीएम ममता बनर्जी ने शमशेरगंज के कार्यक्रम से एक ओर बीजेपी पर निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर विपक्ष को 2024 चुनाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। सीएम ने बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि सीबीआई व ईडी वोट दिलाने में मदद नहीं करेगी। सीएम ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हों और वन टू वन फाइट हो। ममता ने कहा कि जनता जिसे चाहती है वही नेता होता है। बीजेपी के पास दो काम है ठोक दो और धमाका मचा दो। आपलोगों ने बिलकिस मामला देखा, एनआरसी देखा, और कई मामले हैं। केंद्र ईडी, सीबीआई भेजता है और कहता है कि धमाका कर दो। सीएम ने दावा किया कि अगर अधिकारी कहते हैं कि कुछ केस नहीं है, हम क्या करें तो कहा जाता है कि धमाका मचा दो, उसको बदनाम कर दो। ममता ने कहा कि राम का नाम बदनाम मत करो, देश का नाम बदनाम मत करो। एजेंसी से आपकी (बीजेपी) बात नहीं बनने वाली हैं एजेंसी के बल पर वोट नहीं मिलने वाला है। आने वाले चुनाव में यही कहना चाहूँगी कि सभी पॉलिटिकल पार्टियां एक हो जाएं। जो जहां स्ट्रॉंग है वहाँ लड़िये कोई एतराज नहीं है। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर