Mla Krishna Kalyani के घर पर ईडी और इनकम टैक्स का छापा

कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर जिले की रायगंज विधानसभा सीट से विधायक कृष्ण कल्याणी (MLA Krishna Kalyani) के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) की तीन संयुक्त टीमों ने बुधवार को छापेमारी की। सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी उनके घर के चारों ओर तैनात की गई है। उनके घर के सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और अंदर से ताला लगाया गया है ताकि कोई बाहर से अंदर ना आ सके और अंदर से कोई बाहर न जा सके। स्थानीय थाने की टीम भी मौके पर पहुंची है लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर तैनात है। आयकर अधिकारी ने बताया कि विधायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से संबंधित शिकायतों के संबंध में तलाशी ली जा रही है। बता दें कि कल्याणी 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। सूत्रों ने बताया कि उनके कारोबार से संबंधित दस्तावेज हासिल किए जा रहे हैं। छापेमारी के समय रायगंज स्थित अपने घर पर ही विधायक मौजूद हैं जिनसे केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं। बहरहाल इस बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के समय कृष्ण कल्याणी ने सदन के सत्र में ही दावा किया था कि नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने इनकम टैक्स की छापेमारी करवाने की धमकी दी है। उसके बाद बुधवार को जब इनकम टैक्स और ईडी दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों का तलाशी अभियान चल रहा है तो एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Jadavpur University Admission : शुरू हुई प्रवेश प्रकिया, आप भी…

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 23 जून तक चलेगी। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्टूडेंट्स कला और आगे पढ़ें »

Panchayat Election : नामांकन के दौरान अशांति के बीच राज्य चुनाव आयोग ने बुलायी सर्वदलीय बैठक

अशांति व हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव के नामांकन में पहले दिन से ही आगे पढ़ें »

ऊपर