
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का जनसंयोग यात्रा जोर शोर से जारी है। यह यात्रा अभी मालदह जा चुकी है और अब इस कार्यक्रम से तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी भी जुड़ रही हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री मालदह के लिए रवाना भी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक कल यानी गुरुवार की शाम मालदह जिला में जनसंयोग यात्रा कार्यक्रम में सीएम शामिल होंगी।