ऑपरेशन थियेटर में मरीज के सामने भिड़े डॉक्टर

आरोप है कि मरीज के पास हड्डी में छेद करने वाली मशीन चालू हालत में रखकर एक डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर को पीटने की कोशिश की
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के टेबल पर मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। इस बीच, गलत ऑपरेशन करने को लेकर ओटी में ही डॉक्टर आपस में भिड़ गये। आरोप है कि मरीज के पास हड्डी में छेद करने वाली मशीन चालू हालत में रखकर एक डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर को पीटने की कोशिश की। यह मामला किसी गांव के सरकारी अस्पताल का नहीं बल्कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का है जिसे लेकर सवालिया निशान उठ रहे हैं। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, हालांकि सन्मार्ग इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बताया जा रहा है कि आरजीकर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गत शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे यह घटना हुई।
क्या हुआ ओटी में
बताया गया कि ट्रॉमा केयर में शाम लगभग 5 बजे बीरभूम के रहने वाले सौरवकांति शील का ऑपरेशन चल रहा था। अध्यक्ष संदीप घोष के नेतृत्व में यूनिट में यह ऑपरेशन चल रहा था। साइकिल से गिरने के कारण सौरव के बायें हाथ की कोहनी की ज्वाइंट टूट गयी थी ​जिसका ऑपरेशन किया जा रहा था। इसमें 4 डॉक्टरों की टीम शामिल थी। उस समय पहले जो डॉक्टर स्क्रू लगा रहे थे, उसे लेकर ही समस्या हुई। बताया गया कि 22 व 24 नंबर स्क्रू के बजाय डॉक्टर 16 व 18 नंबर का स्क्रू लगा रहे थे जिसका विरोध दूसरे डॉक्टर ने किया। जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक डॉक्टर कह रहे हैं, ’22 व 24 और दो स्क्रू लगा दो।’ उस समय दूसरे डॉक्टर सलाह देते हैं,’इस तरह स्क्रू लगाने पर मरीज की हड्डी कमजोर हो सकती है।’ इसके बाद तय कर 16 नंबर स्क्रू खोला गया व 20 नंबर स्क्रू लगाया गया। इसके बाद ही विवाद की शुरुआत हुई। कौन अधिक जानता है, इसे लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई तक की नौबत आ गयी। ओटी में उस समय बैंडेज लगी हालत में मरीज टेबल पर पड़ा हुआ था और पास में ही चालू हालत में हड्डी में छेद करने वाली मशीन रखी थी। इस संबंध में डॉक्टर संगठन के नेता सुदीप्त राय ने कहा कि मामला गंभीर है, इसकी जांच कर कदम उठाया जायेगा। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर