‘सारे होम्स’ गुड़गांव की बोली मिली धूत समूह को

कोलकाता : सारे होम्स गुड़गांव के 1300 अपार्टमेंट खरीदारों को अब मिलेगा उनका आसियाना। एनसीएलटी ने सारे होम्स गुड़गांव के लिए कोलकाता स्थित – धूत समूह – और वित्तीय भागीदार केजीके (हांगकांग) की 990 करोड़ की बोली को मंजूरी दे दी है। एनसीएलटी के अध्यक्ष रामलिंगम सुधाकर और एके श्रीवास्तव (सदस्य) की प्रधान पीठ ने यह मंजूरी दी। एनसीएलटी ने धूत ग्रुप को निर्देश दिया है कि वह समाधान योजना में वादा की गई समय सीमा के अनुसार ही फ्लैटों का कब्जा सौंपे। एनसीएलटी के इस फैसले से 1,300 घर खरीदारों को फायदा होगा, जो पिछले 11 साल से अपने अपार्टमेंट का कब्जा पाने का इंतजार कर रहे थे। एनसीएलटी ने कहा कि वह समाधान योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए अगले सप्ताह एक निगरानी समिति का गठन करेगा। उल्लेखनीय है कि कोलकाता स्थित धूत ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर, एविएशन, हॉस्पिटैलिटी और हेल्थकेयर सेक्टर में उपस्थिति है। उन्होंने गुड़गांव, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, जयपुर में आईटी पार्क, कोलकाता वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) कई मॉल और आवासीय परियोजनाएं बनाई हैं। वे गुड़गांव में ताज डम डमा झील रिज़ॉर्ट के मालिक हैं, साथ ही इंदौर में 700 एकड़ की टाउनशिप विकसित कर रहे हैं। समूह इंडो थाई का भी मालिक है, जो भारत में कई हवाई अड्डों पर उपस्थिति के साथ विमानन क्षेत्र की बड़ी ग्राउंड हैंडलिंग कंपनियों में से एक है। केजीके हांगकांग से बाहर स्थित एक विविध व्यवसाय समूह है, जिसकी कई क्षेत्रों और देशों में उपस्थिति है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

College Admission 2023 : एक Click में पढ़ें कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया को लेकर पूरी खबर

बनी रहे पारदर्शिता इसलिए ऑनलाइन होगी सभी प्रक्रिया सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : विभिन्न बोर्ड्स की परीक्षाओं के नतीजे आ चुके हैं अब बारी कॉलेजों में दाखिले की आगे पढ़ें »

महानगर में प्रचंड गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीने, आसमान से बरस रही आग

- डॉक्टर्स दे रहे सतर्कता बरतने की सलाह - राज्य के कई जिले लू की चपेट में हैं कोलकाता : हर दिन गर्मी के तेवर और भी आगे पढ़ें »

ऊपर