कुछ ऐसे गुजर रहे हैं बीरभूम के ‘राजा’ के दिन, जानें क्या है मामला?

Fallback Image
शेयर करे

तिहाड़ से आसनसोल कोर्ट में हुई अनुब्रत की पेशी, जज से की अपील, बैंक अकाउंट तो डीफ्रीज करवा दें
जज ने कहा – वकील से कहें अपील करने के लिए
सन्मार्ग संवाददाता
आसनसोल /कोलकाता : पशु तस्करी मामले में तिहाड़ जेल में बंद अनुब्रत मंडल की वर्चुवल माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान अनुब्रत मंडल के वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं थे। अनुब्रत मंडल ने सीबीआई के विशेष जज राजेश चक्रवर्ती से अनुरोध करते हुए कहा कि उसकी दो राइस मिलों के खातों को डी-फ्रीज कर दिया जाये। उन्होंने वहां कार्य करने वाले श्रमिकों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। उनको वेतन देने के लिए बैंक खातों को डी-फ्रीज कर दिया जाये। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने दो राइस मिलों के खातों को फ्रीज कर रखा है। अनुब्रत मंडल ने जज से अनुरोध करते हुए कहा कि वहां कार्य करने वाले श्रमिकों को वेतन देने के लिए खाता डी-फ्रीज करना जरूरी है। इस कारखाने में लगभग 200 मजदूर कार्य करते हैं। उनके परिवार का सवाल है।
जज ने पूछा – तबीयत कैसी है?
इधर, वर्चुलअ पेशी के दौरान जज ने अनुब्रत से पूछा कि आप कैसे हैं, इस पर अनुब्रत ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नही रहती है। इस पर जज ने कहा कि डॉक्टर से आप मिले थे? उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें मेडिकल वार्ड में दिखाया गया था। डॉक्टर ने दवाइयां लिखी हैं। उसे मैं खा रहा हूं। उन्होंने जज से कहा कि तिहाड़ में उन्हें काफी असुविधा हो रही है।
इसके बाद जब उन्होंने कहा कि उनके बैंक अकाउंट को खोल दिया जाए, इस पर जज ने कहा कि अदालत में कोई भी कार्य मौखिक नहीं बल्कि लिखित होता है। आपके कहने पर खाता डी-फ्रीज करने का आदेश नहीं दे सकते। इसके लिए अपने वकील के माध्यम से आवेदन करना होगा।
सीबीआई के वकील की दलील सुनकर ही दिया जाएगा फैसला
उसके बाद दोनों पक्षों के वकीलों के बीच हुई बहस के बाद जो मुद्दे सामने आते हैं, उसी के आधार पर कोई निर्णय दिया जा सकता है। अनुब्रत मंडल के इस निवेदन के बाद उसके वकील को इस संंबंध में आवेदन करने को सूचित किया गया। जज राजेश चक्रवर्ती ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि अनुब्रत मंडल के इलाज की समुचित व्यवस्था हो। जज ने आदेश की एक कॉपी मेल से तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजने का निर्देश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 7 जून को होगी।
जज ने पूछा अब्दुल लतीफ का कब है मामला
अनुब्रत मंडल मामले की सुनवाई के दौरान अचानक से जज राजेश चक्रवर्ती ने पशु तस्करी मामले के आरोपी अब्दुल लतीफ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सरकारी वकील से पूछा कि अब्दुल लतीफ का कब डेट है। सरकारी वकील ने जज को बताया कि उसका मामला 20 मई को है। इस दौरान जज ने पशु तस्करी मामले से संबंधित केस डायरी को भी देखा।

Visited 106 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर