आ रहा है चक्रवात ‘मिचांग’, क्या तूफान का बंगाल पर पड़ेगा असर ?

Fallback Image
0
0

कोलकाता: दिसंबर के महीने के साथ ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है। इसके बावजूद बंगाल समेत कई राज्यों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। वहीं इसके अलावा कुछ राज्यों में तेज बारिश भी देखी गई। अब बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘मिचांग’ सक्रिय हो गया है। यह देश के पूर्वी तट से टकरा सकता है। आपको बताते हैं कि इस तूफान का बंगाल पर प्रभाव पड़ेगा या नहीं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात ‘मिचांग’ उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। बताया गया है कि यह 4 दिसंबर की शाम को उत्तरी तमिलनाडु तट और दक्षिणी आंध्र तट पर पहुंचने की संभावना है। इस चक्रवात के कारण 3 दिसंबर से ही बारिश और हवा की गति बढ़ सकती है। तमिलनाडु से टकराने के कारण चक्रवात का पश्चिम बंगाल में कोई खास असर नहीं देखने को मिलेगा। जबकि तमिलनाडु समेत आस-पास के राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका 

विशाखपटनम चक्रवात चेतावनी केंद्र की प्रबंधक निदेशक सुनंदा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होकर ‘अवसाद’ बन गया है और यह अगले 24 घंटों के अंदर पहले ‘गहरे अवसाद’ और फिर ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “3 दिसंबर से उत्तरी तमिलनाडु तट और दक्षिणी आंध्र तट पर हवाएं और बारिश बढ़ जाएगी। आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट पर हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश की संभावना है।”

आज से तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट

चक्रवात के कारण IMD ने उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। 2 दिसंबर यानी आज अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 3 दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर बारिश बढ़ जाएगी। 4 दिसंबर को तिरुवल्लूर जिले में एक या 2 स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।IMD ने तमिलनाडु के तटीय इलाकों में समुद्र सामान्य से अधिक उग्र होने की भी चेतावनी भी जारी की है।

इन इलाकों में जारी ‘ऑरेंज’ अलर्ट 

ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि IMD ने चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम और अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।IMD ने मछुआरों को समुद्र में न जाने और लोगों को घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति में 100 नंबर पर कॉल करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा चक्रवात मिचांग को लेकर तमिलनाडु के सीएम ने आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। चक्रवात ‘मिचांग’ के कारण पुडुचेरी, कराईकल और यनम क्षेत्रों के सभी स्कूल 4 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

ओडिशा में भी भारी बारिश का अलर्ट 

ओडिशा की बात करें तो अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 4 और 5 दिसंबर को दक्षिण तटीय और आसपास के दक्षिण आंतरिक ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Visited 66 times, 3 visit(s) today

मुख्य समाचार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पान मसाला और तंबाकू के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप एक ही
नई दिल्ली : हिमालय की बर्फीली चोटी पर 15,256 फुट की ऊंचाई पर बसे छोटे-से गांव टशीगंग के ऊबड़-खाबड़ और
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीट मतदान हो रहे
बारानगर विस सीट पर उप चुनाव कोलकाता : 18वें लोकसभा के लिए सातवें चरण का चुनाव राज्य की 9 लोकसभा
कोलकाता की सड़कों से 70% बसें हुईं कम कोलकाता : महानगर में हाल में आये ‘रेमल’ तूफान के कारण यूं
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को कोलकाता में वोट डाले जाएंगे। सड़कों पर ट्रैफिक और सुरक्षा को
एक नजर 2019 के नतीजे पर तृणमूल की माला राय को 573119 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के चंद्र कुमार
कोलकाता : सातवें चरण का चुनाव कल यानी 1 जून को है। कई मायनों में बंगाल की राजनीति के लिये
नई दिल्ली : दिल्ली में एयर इंडिया की एक फ्लाइट के 8 घंटे से ज्यादा लेट होने के कारण हंगामा
कोलकाता : 18वें लोकसभा चुनाव के तहत बंगाल में 9 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार को थम
कोलकाता : तपती गर्मी के साथ ही जून माह और हिंदू पंचांग से ज्येष्ठ की शुरुआत हो चुकी है। इस
नई दिल्ली:  दुनियाभर में 31 मई को हर साल 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य
ऊपर