भ्रष्टाचार का कोई सबूत है तो सीबीआई मुझे गिरफ्तार करे : अभिषेक

कहा – जनता के सिवाय किसी के सामने सिर नहीं झुकाऊंगा
सन्मार्ग संवाददाता
बाकुंड़ा : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को चुनौती दी कि यदि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार या कदाचार का कोई सबूत है तो वह उन्हें गिरफ्तार करे। सीबीआई ने स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में अभिषेक बनर्जी को शनिवार को एजेंसी के कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा है। अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर टीएमसी के चल रहे जनसंपर्क अभियान को रोकने के लिए केंद्रीय एजेंसी का ‘उपयोग’ करने का आरोप लगाया और साथ ही यह भी कहा कि भाजपा कार्यक्रम को मिल रहे ‘जनता के समर्थन से डर गई है।’ उन्होंने यहां एक रोड शो को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं जनता के अलावा किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाऊंगा। भाजपा जनसंपर्क अभियान को मिल रहे जनता के समर्थन से डरती है। सीबीआई ने मुझे बुलाया है, क्योंकि वह (भाजपा) चाहती है कि यह जनसंपर्क अभियान बंद हो जाए।’
एक वाहन के ऊपर खड़े होकर उन्होंने अपना संबोधन दिया और लोगों को उनके ‘जबरदस्त प्यार और समर्थन’ के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं सीबीआई को चुनौती देता हूं कि यदि उनके पास मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत है तो वह मुझे गिरफ्तार करे। वह पिछले कई साल से बंगाल में कई मामलों की जांच कर रही है। यदि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो उन्हें मुझे गिरफ्तार करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि वह आज शाम कोलकाता लौट जाएंगे। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने जांच में शामिल होने के लिए अपने जनसंपर्क अभियान – ‘तृणमूले नव ज्वार’ को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है और सोमवार को बांकुड़ा से इसे फिर से शुरू करेंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

‘माई लॉर्ड CM ममता के खिलाफ एक्शन लें’, कोलकाता हाईकोर्ट में अपील

कोलकाता: कलकत्ता हाई कोर्ट के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर स्वत: संज्ञान कार्रवाई करने को लेकर याचिका स्वीकार कर ली है। हालांकि, आगे पढ़ें »

ऊपर