
कोलकाता : कोलकाता के मेयो रोड के पास एक तेज रफ्तार मिनी बस पलट गई। इस घटना में कई लोगाें के घायल होने की खबर है। बता दें कि घायलों मेें 3 की स्थिति नाजुक बतायी गयी है। हालांकि किसी के मौत की खबर नहीं है। घटना शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है। मालूम हो कि यात्रियों से भरी एक मिनीबस हावड़ा से मेटियाबुरुज की ओर आ रही थी की मेयो रोड के पास एक मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने दौरान बस ने नियंत्रण खो दिया और पलट गयी।