बंगाल में हारी है भाजपा इसलिए केंद्र ने फंड को रोका है – अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता/ माल : 100 दिन रोजगार के फंड के लिए तृणमूल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। शुक्रवार को अपनी जनसंयोग यात्रा से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कोई एहसान नहीं कर रही है। लोगों की मेहनत का पैसा है। असल में भाजपा बंगाल में हारी है इसलिए फंड नहीं दे रही है। मैं यकीन दिलाता हूं आने वाले तीन महीने, 6 महीने या एक साल में जरूरत पड़े तो आपलोगों को लेकर दिल्ली जाऊंगा। हक का पैसा दिलाकर रहूंगा। 5 महीने पहले से 11 लाख 36 हजार लोगों को मकान की जरूरत है, मगर बंगाल एक मात्र राज्य है जिसका पैसा रोक कर रखा गया है।
अगर साबित हुआ तो यही रोक दूंगा जनसंयोग यात्रा…
अभिषेक ने सभा से जनता से कहा कि आपलोगों से कहता हूं कि विकास को देखिये। 9 सालों से नरेंद्र मोदी पीएम हैं, केंद्र के कोई मंत्री यहां आये और आपके हित में एक बैठक की। अगर ऐसा होता है तो मैं वहीं इस यात्रा को रोक दूंगा। किसी ने आपके विकास के लिए कोई पहल नहीं की, वे क्या लायेंगे अच्छे दिन। इसलिए इस बार पंचायत में आप खुद ऐसे लोगों को चुने जो आपके और आपके बच्चे के भविष्य के लिए लड़े।
जांच एजेंसियां अपने काम को स्वतंत्र रूप से करें
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह चाहते हैं कि जांच एजेंसियां अपने काम को स्वतंत्र रूप से करें। इस दौरान पार्टी किसी भी वित्तीय अनियमितता में शामिल पाए जाने वाले व्यक्ति के साथ खड़ी नहीं होगी। रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा में पश्चिम बंगाल पुलिस से मामलों को एनआईए को स्थानांतरित करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस मामले में पुलिस पहले ही 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर