नदिया : शांतिपुर थाना इलाके में घर से निकलते ही एक युवती को किडनैप कर लिया गया। पीड़िता का आरोप है कि मुंह पर गमछा बांधे शख्स ने उसकी नाक पर कपड़ा रख गया दिया था जिसके बाद वह बेहोश हो गयी थी। उसे होश आया तो उसने पाया कि उसके केश काट डाले गये थे। उसका कहना है कि वह कमरे में बंधी पड़ी थी और वहां कई और औरतें भी थीं। इसके बाद एक युवक उसे घर के पास छोड़ गया। पीड़िता के परिवारवालों ने जब उसे इस अवस्था में देखा तो वे लोग भी हतप्रभ हो गयी। इस घटना से आतंकित हो गयी युवती को उन्होंने शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस को युवती ने बताया कि चारों ओर से ढंका एक टोटो उसके सामने आकर खड़ा था जब उसका किडनैप हुआ।
Visited 84 times, 1 visit(s) today