
कोलकाता : 2 जून यानी शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में दो सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई, जिसमें 278 लोगों की मौत हो गई। घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ बयान और घटनाक्रम ऐसे हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इसी बीच आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा पहुंची है। यहां उन्होंने कहा कि ट्रेन दुर्घटना में इतने लोग की मौत हो गई है, हम चाहते हैं इसका सच सबके सामने आये। बंगाल के 103 लोगों की मौत हो गई है। 200 से ज्यादा लोगों का इलाज अभी भी जारी है। वहीं, 31 लोगों की अभी तक कोई खबर नहीं है।