
कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस के कारण ही हम सागरदिघी में हारे हैं। कर्मियों ने यह मान ही लिया था कि हमें ही जीत मिलेगी। कई जगहों पर कोई बूथों में भी नहीं गया। यही ओवर कॉन्फिडेंस संगठन में अभी भी बना हुआ है।