
बेटी को जल्द एक और नाटिस भेजेगी ईडी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम के हेवीवेट टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल आखिरकार तिहाड़ जेल पहुंच ही गये। अब तक उनका ठिकाना आसनसोल जेल हुआ करता था, इसके बाद ईडी हिरासत में वे थे लेकिन अब वे तिहाड़ जेल में रहेंगे। इसी जेल में उनके अलावा उनके अकाउंटेंट मनीष कोठारी और उनके बॉडीगार्ड सहगल हुसैन को भी रखा गया है। मंगलवार को उनकी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी थी जहां उनके वकील ने जमानत की अर्जी लगायी थी। इस मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अनुब्रत मंडल को 13 दिन की जेल हिरासत में भेजा गया है। अनुब्रत मंडल मंगलवार की दोपहर कोर्ट में पेशी के दौरान काफी पॉजिटिव लग रहे थे लेकिन कोर्ट से निर्णय आने के बाद वह काफी निराश नजर आ रहे थे। कोर्ट से बाहर ले जाते वक्त जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किया तो उनमें से एक का भी उन्होंने जवाब नहीं दिया। वह मंगलवार को भी हरे रंग का पंजाबी पहनकर कोर्ट में आये थे। उनके पैरों में हवाई चप्पल थी।
तिहाड़ में कॉटन की चादर और कंबल मिलेगा अनुब्रत को
सूत्रों के मुताबिक अनुब्रत को आसनसोल जेल जैसी सुविधा वहां शायद न मिल पाए। वहां पर उन्हें एक मेज, एक चौकी, अखबार, सोने के लिए लकड़ी का तख्त, दरी, कॉटन की चादर, मच्छरदानी, एक जोड़ी चप्पल व जेल के खाने से काम चलाना पड़ेगा। जेल के अंदर मेडिकल सुविधाएं हैं, जिनका वह लाभ ले सकते हैं। गौरतलब कि कोर्ट में बैठने के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इधर, सोमवार की रात को भी उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने दवाई देकर उन्हें छोड़ दिया था। इधर, उनकी बेटी सुकन्या को फिर से ईडी की टीम नोटिस भेज सकती है।