ईडी आ रही है, भाग जाओ, अयन को भेजा गया था मैसेज, ईडी का खुलासा

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी की टीम कभी भी तुम तक पहुंच सकती है, भाग जाओ, यह मैसेज शांतनु बनर्जी के करीबी अयन शील को दिया गया था। यही कारण है कि ईडी की कार्रवाई के डर से शांतनु के गिरफ्तार होने के बाद काफी दस्तावेजों को अयन ने नष्ट करने की कोशिश की थी। उसे यह सूचना मैसेज के जरिये उसके मोबाइल फोन पर भेजा गया था। इसके बाद वह इसे छिपाने की तैयारी में जुट गया था। ईडी अधिकारियों ने उसके आवास व साल्टलेक स्थित उसके ठिकाने पर लगभग 36 घंटे तक छापामारी की थी। इसके बाद उनके डिलिट किये गये इन मैसेज का भी उद्धार कर लिया गया। उसका मोबाइल फोन भी ईडी अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
इस शख्स की तलाश में जुटी ईडी
अब ईडी अधिकारी उक्त नंबर की छानबीन कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि फर्जी दस्तावेज के जरिये उक्त नम्बर लिया गया था। सूत्रों ने बताया है कि नंबर का संबंध एजेंसी के किसी अधिकारी से नहीं है। ऐसे में यह जो कोई भी है काफी धूर्त है और उसे यह खबर किसी और ने दी है। इस बारे में ईडी की टीम पता लगा रही है। बेहद सतर्कता से उस नंबर का डिटेल निकाला जा रहा है जिससे अयन शील को मैसेज आया था। नंबर किसका है, उस नंबर पर किसका-किसका फोन आया है, इस बारे में जब अयन से पूछताछ की गयी तो उसने इस सवाल का उत्तर नहीं दिया। ईडी के अधिकारी इसका पता लगाने में जुट गये हैं। सूत्रों का कहना है कि उक्त व्यक्ति भी जल्द ही ईडी की गिरफ्त में होगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बारिश में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान ? तो ऐसे बचें

नई दिल्ली : बरसात के मौसम में यदि हम भीग जाते हैं तो हमें कई प्रकार की वायरल का सामना करना पड़ता है। इस मौसम आगे पढ़ें »

ऊपर