अमित शाह ने बंगाल BJP को दिया 35 सीट जीतने का टारगेट

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहने बंगाल बीजेपी को लोकसभा की 42 सीटों में से 35 सीटों पर जीत हासिल करने का टारगेट दिया। अमित शाह ने बीरभूम के सिउड़ी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल से भाजपा को 35 सीटों पर जिताएं और पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बंगाल से भाजपा ने पहली बार 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। उसके बाद ममता बनर्जी की सरकार को कड़ी चुनौती दी। साल 2021 विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य की 294 सीटों में से मात्र 77 सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी। अब फिर अमित शाह ने आह्वान किया है कि यदि साल 2024 में बंगाल से 35 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतते हैं, तो साल 2025 से पहले ही ममता बनर्जी की गिर जाएगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

अभिषेक का मोदी पर ​तीखा हमला, कहा जनता पलट देगी आपकी सरकार

कोलकाता : नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव आगे पढ़ें »

IPL फाइनल : अहमदाबाद में बारिश रुकी

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का फाइनल मुकाबला आज डिफेंडिंग गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आगे पढ़ें »

ऊपर