
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि दक्षिण 24 परगना जिले के चिंगरीपोटा की एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 3 लोगों की जान चली गई। विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को घटना स्थल से गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में दो मां-बेटी हैं, जिनका नाम जयश्री घांटी और पंपा घांटी है। तीसरे मृतक का नाम यमुना दास है। घटनास्थल पर पहुंची सीआईडी की टीम।