Kolkata Metro से सफर करने वालों के लिये बड़ी खबर

कोलकाता : देश में संचालित मेट्रो स्टेशनों पर सुसाइड से जुड़े मामले अक्सर देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड के मामले को रोकने के लिए कोलकाता मेट्रो भी कदम उठाने जा रही है। कोलकाता मेट्रो रेल ने सभी स्टेशनों पर आत्महत्या के प्रयास को रोकने के लिए ऑटोमेटिक प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाने का फैसला किया है। कोलकाता मेट्रो रेल के अधिकारियों ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर ऑटो​मेटिक प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे। मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑटो​मेटिक प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर को मेट्रो स्टेशन पर लगाए जाने के बाद आत्महत्या के मामलों पर अंकुश लगेगा।
मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही ऑटोमैटिक खुलेंगे डोर
अधिकारी ने बताया कि जब मेट्रो प्लेटफॉर्म पर पहुंचेगी तो दरवाजे ऑटोमैटिक ही खुल जाएंगे। इसके अलावा यात्रियों के प्रवेश और निकास की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये दरवाजे खुद ही बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये फैसला इसलिए गया है, ताकि मेट्रो स्टेशन पर हो रहे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
हादसों पर लगाया जा सकेगा अंकुश
अधिकारी ने बताया इन दरवाजों के लगने से यात्रियों की सुरक्षा पर भी कोई खतरा नहीं रहेगा। बता दें कि इन दरवाजों को कोलकाता मेट्रो के सभी स्टेशनों पर लगाया जाएगा, जो देश की सबसे पुरानी मेट्रो रेल में से एक है।
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पर पहले से लगे हुए हैं स्क्रीन डोर
बताते चलें कि कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पर पहले ही से स्वचालित प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगे हुए हैं। ये मेट्रो लाइन मध्य कोलकाता में सियालदह को कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक से जोड़ती है। हालांकि, इस मेट्रो लाइन पर आत्महत्या या आत्महत्या के प्रयास से जुड़े एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

पार्थ चटर्जी का नाम चार्जशीट में राज्यपाल से मिले स्वीकृति के बाद दिया गया

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : सीबीआई ने एक विशेष अदालत को बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में आगे पढ़ें »

चमकती त्वचा पाने के लिए शुरू कर दें ये उपाय, दिखने लगेगा असर

कोलकाता : आज के समय में ग्लोइंग स्कीन कौन नहीं पाना चाहता है। लोग अपने स्क‌िन पर ग्लो लाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट आगे पढ़ें »

ऊपर