
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बिहार के पटना जिले के अगमकुआं थानांतर्गत बड़ी पहाड़ी इलाके में एक बस मालिक की हत्या के मामले में फरार अभियुक्त को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को मोचीपाड़ा थानांतर्गत बनर्जी लेन से पकड़ा गया है। अभियुक्त का नाम शनि कुमार उर्फ शनि यादव है। पटना के अगमकुआं थाने की पुलिस ने कोलकाता पुलिस की मदद से सोमवार की रात उसे गिरफ्तार किया। अभियुक्त को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे 11 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया।