Abhishek का 25 अप्रैल से 2 महीने लगातार संयोग यात्रा

पंचायत चुनाव तो क्या जून-जुलाई में ?
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का दो महीने तक लगातार जनसम्पर्क अभियान चलेगा। इस अभियान का नाम संयोग यात्रा दिया गया है जा कि 25 अप्रैल से शुरू होगा। ऐसे में यह कयास तेज हो गया है कि सम्भवत: पंचायत चुनाव जुन-जुलाई तक हो सकता है। बुधवार काे सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 25 अप्रैल से लगातार 2 महीने ग्रामीण बंगला तथा पंचायत एरिया में संयोग यात्रा की जायेगी। काफी गरमी के बावजूद यह यात्रा होगी। लोगों को परेशानी न हो इसे ध्यान में रखकर छोटी-छोटी सभा की जायेगी। दीदीर दूत जो चल रहा था वह चलेगा। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव से पहले यह जनसम्पर्क अभियान होगा जिससे ग्रामीण बंगला में संगठन को और ज्यादा मजबूती मिले। इधर, सीएम की इस घोषणा के बाद से ही यह चर्चा होने लगी है कि पंचायत चुनाव जून-जलाई तक हो सकता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर