Weather Update: जल्द ही कोलकाता समेत जिलों में होगी बारिश

सन्मार्ग संवाददाता 

कोलकाता : महानगर समेत जिलों में भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आखिरकार, शनिवार को कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश हो सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। अलीपुर मौसम विभाग ने शनिवार को दक्षिण बंगाल के 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है साथ ही कहा है कि इस बारिश से तापमान में काफी गिरावट आएगी।

इन जिलों में है बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पश्चिम मिदनापुर, नदिया व कोलकाता में बारिश की संभावना जतायी है। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि बारिश की सूची में कोलकाता का नाम है, लेकिन शनिवार के वजह कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रविवार से बारिश की संभावना है।

इसके अलावा उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी आंधी चलने की संभावना जतायी है। कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी में अगले गुरुवार तक आंधी चलने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने कहा,  उत्तर बंगाल के निचले तीन जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। बुधवार सुबह से ही कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में सूरज की तपिश जारी रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया गर्मी का प्रकोप भी बढ़ता गया। रात में भी गर्मी से लोग परेशान रहे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर