
जामुड़िया : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना अधीन श्रीपुर फाड़ी पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि बेनाली मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर करीब साढ़े 10 किलो गांजा तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। इसी दिन पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है यह गांजा तस्करी के उद्देश्य से कहां से और कैसे लाए गये।