
कोलकाता : तिलजला इलाके में सात साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या किए जाने को लेकर इलाके में भड़की हिंसा के बाद मंगलवार को स्थिति शांतिपूर्ण नजर आई। तिलजला में सात साल की एक बच्ची की कथित तौर पर उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी। पुलिस ने रातभर इलाके में अभियान चलाया और तोड़फोड़ में कथित तौर पर शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ स्थिति शांतिपूर्ण है। सोमवार दोपहर हुई तोड़फोड़ में कथित तौर पर शामिल लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। हम वीडियो फुटेज भी खंगालेंगे और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करेंगे। पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।’’ तिलजला इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ‘‘तांत्रिक के कहने पर’’ अपने पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची की हत्या कर दी थी। इसके बाद 27 मार्च को स्थानीय लोगों ने सड़कों तथा रेलवे की पटरियों को अवरुद्ध किया और पुलिस वाहनों पर हमला किया था। पुलिस ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले और एक कारखाने में काम करने वाले व्यक्ति ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसे शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे नौ अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।