
लेकटाउन में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में चलता था ठगी का गोरखधंधा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : लेकटाइन इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का टेक्नो सिटी थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में दो महिलाएं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अर्पिता चक्रवर्ती, मोनाली दास और आकाश सिल हैं। इनमें से अर्पिता नैहाटी, मोनाली और आकाश उल्टाडांगा इलाके के रहनेवाले हैं। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले टेक्नो सिटी थाने की पुलिस ने डाउन टॉउन मॉल में चल रहे एक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी के ऑफिस में छापामारी की थी। उस समय वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जालसाज अब लेकटाउन इलाके में ऑफिस खोलकर ठगी कर रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्तों को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले में फरार अन्य लोगों की तलाश कर रही है।