Asian games 2023: पलक ने निशानेबाजी में किया कमाल, जीता गोल्ड | Sanmarg

Asian games 2023: पलक ने निशानेबाजी में किया कमाल, जीता गोल्ड

हांगझोउ : जिले के निमाणा गांव की रहने वाली 17 वर्षीय पलक गुलिया ने कमाल कर दिया। पलक ने अपनी मेहनत और जज्बे से Asian Games 2023 के ओलंपिक में जीता गोल्ड मेडल। जिसके बाद निमाणा गांव व पूरे देश में उसकी चर्चा होने लगी है। दरअसल, शुक्रवार(29 सितंबर) को हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पलक ने स्वर्ण पदक हासिल क‌िया है। पलक गुलिया का व्यक्तिगत स्कोर 242.1 अंक था।

गांव के सरपंच और पलक के चाचा ने बेटी की जीत पर उसे शुभकामनाएं दी है और पलक के वापस घर लौटने पर ढोल नगाड़ों के साथ बेटी के स्वागत करने की बात कही है। इस खुशी के मौके पर पलक की बहन ने बताया कि, पलक बचपन से ही खूब मेहनत करती आ रही है। वह खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी खूब मेहनत करती है। पलक ओलंपिक खेलों में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना चाहती है। जिसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है। एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करना उसकी मंजिल की एक सीढ़ी है। आने वाले समय में वह और भी अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक लाकर देश का नाम जरूर रोशन करेंगी।

चार साल पहले शुरू की शुटिंग

29 सितंबर 2023 को एशियन गेम्स का छठा दिन है। छठे दिन भारत एथलेटिक्स शूटिंग और टेनिस समेत कई खेलों में धमाल मचा रहा है। बता दें क‌ि पलक अपने माता पिता के साथ गुरुग्राम में रहती है। पलक स्कूल के खेलों में हिस्सा लेती थी। चार साल पहले शुरू की थी शुटिंग। अपने हौसले से उसने गोल्ड मेडल जीत लिया। बता दें क‌ि एशियन गेम्स की शुरुआत से लेकर अब तक भारत 33 मेडल हासिल कर चुका है। इन मेडल्स में 8 गोल्ड 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

 

Visited 181 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर