Budget 2024 : क्या सस्ता-क्या महंगा ! | Sanmarg

Budget 2024 : क्या सस्ता-क्या महंगा !

नई दिल्ली :  मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट को पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। यह उनका सातवां बजट था। इस बजट के तहत वित्त मंत्री ने अलग-अलग सेक्टर्स में कई बड़े ऐलान किए हैं लेकिन खास बात यह है कि आम आदमी को कई मोर्चों पर राहत भी दी है। ऐसे में आम आदमी की मन में सवाल यह है कि आखिर वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है उसमें सस्ता क्या हुआ है और कौन-कौन सी चीजों के दाम बढ़ गए हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि है कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है। इसके अलावा सरकार ने सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है। ऐसे में सोना-चांदी की कीमतें कम हो जाएंगी। वहीं लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई।

क्या सस्ता और क्या महंगा?

वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक टेलिकॉम उपकरण महंगे हो गए हैं, इनपर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15% कर दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर नए बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है-

बजट में सस्ता हो गया ये सामान

सोना-चांदी सस्ता

इंपोर्टेड ज्वैलरी

प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी

कैंसर की दवाएं

मोबाइल-चार्जर

मछली का भोजन

चमड़े से बनी वस्तुएं

रसायन पेट्रोकेमिकल

पीवीसी फ्लेक्स बैनर

सोलर पैनल

बजट में महंगी हो गई ये चीजें

प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी

पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा

हवाई सफर महंगा

सिगरेट महंगी

प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप है।

 

Visited 257 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर