न कोरोना, न वायरस… उत्तर कोरिया के एक शहर में लगा सख्त लॉकडाउन!

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया में नियम, कानून और शासन सब देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की ‘मर्जी’ पर निर्भर करता है। हाल ही में किम जोंग ने 2 लाख से अधिक आबादी वाले उत्तर कोरियाई शहर हेसन में कड़ा लॉकडाउन लगा दिया। रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, 7 मार्च को सैनिकों ने असॉल्ट राइफल की 653 गोलियां घुमा दी थीं जिसके बाद शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जोंग उन ने अधिकारियों से कहा कि सैन्य वापसी के दौरान गोलियों के गायब होने के बाद पूरे शहर में तलाशी लें।
एक स्थानीय सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि सभी 653 गोलियां मिलने तक शहर में लॉकडाउन लागू रहेगा। सैनिकों की वापसी 25 फरवरी और 10 मार्च के बीच पूरी हुई थी। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान गोलियों के गायब होने के कारण व्यापक जांच अभी भी चल रही है। खबर के अनुसार, ‘वापसी के दौरान, जब सैनिकों को एहसास हुआ कि वे गोलियां खो चुके हैं तो उन्होंने इसकी जानकारी देने के बजाय खुद गोलियां खोजने की कोशिश की।’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

पैसे के अभाव में हम नहीं रुकने देंगे किसी विद्यार्थी की पढ़ाई – ममता

शिक्षा विभाग में लेटर बॉक्स तैयार करने का निर्देश आर्थिक तंगी झेल रहे छात्र-छात्राएं कर सकते हैं मदद के लिए आवेदन सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी आगे पढ़ें »

चापड़ा में तृणमूल कर्मी के मकान में भयावह विस्फोट, छत व दीवार ढह गयी

नदिया : चापड़ा थाना अंतर्गत म​हिषनगर पूर्वपाड़ा इलाके में बुधवार की रात सईफुल शेख के मकान में भयावह विस्फोट हुआ। यह विस्फोट इतना भयावह था आगे पढ़ें »

ऊपर