
कोलकाता : गर्मियों में तेज धूप की वजह से स्किन टैनिंग का शिकार हो जाती है। टैनिंग से बचने के लिए लोग धूप में निकलते वक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से स्किन सनटैन का शिकार हो जाती है। सूरज की किरणें स्किन को काफी नुकसान पहुंचाती है। टैनिंग की वजह से स्किन काली पड़ जाती है और साथ ही चेहरे की चमक भी खत्म हो जाती है। टैनिंग की वजह से स्किन की रंगत पर भी असर पड़ता है। टैनिंग की समस्या से बचने के लिए महिलाएं तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि हर बार पर्याप्त रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में टैनिंग की समस्या से निजात पाने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको देसी फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।