टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर पर ऐसे तैयार करें ये देसी

कोलकाता : गर्मियों में तेज धूप की वजह से स्किन टैनिंग का शिकार हो जाती है। टैनिंग से बचने के लिए लोग धूप में निकलते वक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से स्किन सनटैन का शिकार हो जाती है। सूरज की किरणें स्किन को काफी नुकसान पहुंचाती है। टैनिंग की वजह से स्किन काली पड़ जाती है और साथ ही चेहरे की चमक भी खत्म हो जाती है। टैनिंग की वजह से स्किन की रंगत पर भी असर पड़ता है। टैनिंग की समस्या से बचने के लिए महिलाएं तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि हर बार पर्याप्त रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में टैनिंग की समस्या से निजात पाने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको देसी फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

फेस पैक बनाने के लिए क्या क्या चाहिए
फेस पैक तैयार करने के लिए आपको पुदीना, दही, बर्फ, मुल्तानी मिट्टी की जरूरत होगी।
कैसे बनाएं फेस पैक
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह धो लें। इसके बाद पुदीने की पत्तियां, बर्फ, दही को अच्छी तरह से ब्लेंड करें। इसके बाद इस मिक्सचर में मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
फेस पैक लगाने का तरीका
इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद चेहरे को पोछ कर फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। चेहरे को धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। इस फेक को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से टैनिंग की समस्या तुरंत दूर होगी।
शेयर करें

मुख्य समाचार

टेस्ला सीईओ Elon Musk ने टाली भारत यात्रा, सामने आई ये बड़ी वजह

नई दिल्ली : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी भारत यात्रा टाल दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क इसी वीकेंड भारत की यात्रा आगे पढ़ें »

दुर्गापुर से चेन्नई के लिए अब IndiGo भरेगी डायरेक्ट उड़ान

कोलकाता : एयरलाइन इंडिगो ने शुक्रवार को 16 मई से चेन्नई और दुर्गापुर के बीच सीधी उड़ान की घोषणा की। एयरलाइन ने एक बयान में आगे पढ़ें »

ऊपर