
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में जलमग्न पुल को पार करते समय कार के पानी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग क्षेत्र में यह व्यक्ति पानी में डूबे पुल को पार कर रहा था तभी उसकी कार बह गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालक को जलमग्न पुल पार न करने की चेतावनी दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने शनिवार को घटनास्थल से शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके अनुसार मूसलाधार बारिश होने के कारण पश्चिम बर्धमान और पूर्व बर्धमान जिलों तथा कोलकाता में जलभराव हो गया है। पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम (केएनआई) हवाई अड्डे के परिसर और उसके आसपास जलभराव होने के कारण शुक्रवार को वहां से उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि केएनआई हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर बाद उड़ान परिचालन शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि रनवे और हवाई अड्डे के अन्य क्षेत्रों में पानी का स्तर कम हो रहा है और मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।