वर्कलोड से CA की मौत पर EY के चेयरमैन ने अब तोड़ी चुप्पी | Sanmarg

वर्कलोड से CA की मौत पर EY के चेयरमैन ने अब तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली : 26 साल की चार्टर्ड अकाउंटेंट एना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद मौत के बाद अर्न्स्ट एंड यंग (EY) कंपनी पर टॉक्सिक वर्क कल्चर का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर कंपनी और इसके इंडिया चेयरमैन राजीव मेमानी को ट्रोल किया जा रहा है। मेमानी ने लिंक्डइन पर अपनी संवेदना व्यक्त की और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपाय करने की बात की।

मां का भावुक पत्र

एना की मां, अनीता ऑगस्टाइन, ने मेमानी को लिखे पत्र में कहा कि एना ने 19 मार्च 2024 को EY में जॉइन किया, लेकिन काम के बोझ, तनाव और अनिद्रा के कारण उसकी जान चली गई। अनीता ने बताया कि एना अक्सर देर रात और वीकेंड पर भी काम करती थी, जिससे उसकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर गंभीर असर पड़ा।

कंपनी का प्रतिक्रिया

EY ने एना के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। कंपनी ने कहा कि कोई भी उपाय परिवार के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता।

Visited 72 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर