‘तिरुपति लड्डू में एनिमल फैट, फिश ऑयल था’ | Sanmarg

‘तिरुपति लड्डू में एनिमल फैट, फिश ऑयल था’

अमरावती : तिरुपति मंदिर के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलने के विवाद ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले में आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “मैंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात की है। मंदिर के प्रसाद की जांच कराई जाएगी।” यह विवाद तब शुरू हुआ जब चंद्रबाबू नायडू की पार्टी, TDP ने बुधवार को आरोप लगाया कि YSR कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी वाला घी और फिश ऑयल मिलाया गया। इसके अगले दिन TDP ने एक लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपों की पुष्टि का दावा किया। इसके विरोध में, YSR कांग्रेस ने हाईकोर्ट से नायडू के आरोपों की जांच के लिए एक समिति बनाने की मांग की है। कोर्ट इस पर 25 सितंबर को सुनवाई करेगा।

तिरुपति मंदिर की पवित्रता

तिरुपति मंदिर के 300 साल पुराने किचन में प्रतिदिन 3.50 लाख लड्डू बनते हैं, और तिरुमाला ट्रस्ट हर साल प्रसाद से 500 करोड़ रुपये कमाता है। चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को कहा कि जगन मोहन सरकार और YSRCP के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन घी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए चार सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया है। हालांकि, लैब रिपोर्ट 17 जुलाई को प्राप्त हुई थी और इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में न तो जारी करने वाली संस्था का नाम है, और न ही किस स्थान के सैंपल की जांच की गई है, इसका उल्लेख है।

Visited 97 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर