ग्रीन टी से निखारें अपना सौंदर्य

शेयर करे

कोलकाता : हरी चाय या ग्रीन टी को स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें कई एंटीआक्सीडेंट पाए जाते हैं पर शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि चाय का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन के रूप में भी किया जाता है, खासकर हरी चाय का प्रयोग क्योंकि इसमें कोई रसायन नहीं होते।

इसमें मिनरल, विटामिन व कई एसिड मौजूद होते हैं और इसका प्रयोग अन्य हर्बल प्रसाधनों के साथ मिश्रित करके किया जाता है। त्वचा व बालों संबंधी कई समस्याओं में इसका प्रयोग लाभप्रद है। आइए जानें चाय पर आधारित कुछ सुंदरता के उपयोग को।

● अगर आपके शरीर से पसीने की दुर्गंध आती है तो हरी चाय को पानी में उबाल कर इस पानी में गुलाब की पंखुड़ियों को रात भर भीगा रहने दें। सुबह इसे छान लें और बाथटब या बाल्टी के पानी में मिला कर इससे स्नान करें। आपके शरीर से दुर्गंध जाती रहेगी और आप गुलाब की तरह महकेंगी।

● चाय के एंटीआक्सीडेंट गुणों का फायदा उठाने के लिए आप इसका प्रयोग क्लींजर के रूप में करें। 1/2 कप बारीक कटी बंदगोभी लें और इसे एक कप पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी का स्तर आधा न हो जाए। अब इसे 1 चम्मच सिरका और 1/2 कप हरी चाय में मिला लें। इस मिश्रण को साफ कांच के जार में डाल फ्रिज में रखें। प्रतिदिन इसका प्रयोग क्लींजर के रूप में करें।

● मुरझाई, बेजान त्वचा में ताजगी लाने के लिए 1 कप हरी चाय का पानी, 2 चम्मच तुलसी का रस, 1 चम्मच पुदीने का रस और 2-3 बूंद पिपरमेंट आयल की मिलाकर ठंडा करने के लिए रख दें और त्वचा पर नियमित प्रयोग करें और ताजगी लाएं।

● चाय एक अच्छी कंडीशनर भी है। एक मग हरी चाय का पानी लें और इसमें एक नींबू का रस मिलाएं। शैम्पू करने के पश्चात् अपने बालों को इससे धोएं पर इसके पश्चात् पानी का प्रयोग न करें। आप बालों में चमक पाएंगे।

● गर्मियों में त्वचा की तेल ग्रंथियां अधिक सक्रिय हो जाती हैं और इस अतिरिक्त तैलीयता को कम करने में हरी चाय एक ए​िस््ट्रंजेंट की भूमिका निभाती है। हरी चाय पत्तियों को पानी में उबाल कर आइस ट्रे में डाल फ्रिज में रख दें। गर्मियों में बाहर निकलते समय ग्रीन टी की एक आइस क्यूब लें और चेहरे पर रगड़ें व अपने चेहरे की चमक देखिए। यह न केवल आपके पसीने व तैलीयता को कम करेगी बल्कि आपका मेकअप भी ज्यादा देर टिकाए रखने में फायदेमंद होगी।

Visited 90 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर