Budhwar Upay: बुधवार के दिन करें इन 2 चीजों का दान, होगी…

कोलकाता : श्री गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं। उनका ध्यान करने मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। यही वजह है कि कोई भी मांगलिक कार्य शुरू करने से पहले गणेश भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है। आज के दिन भक्त भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। मान्यता है कि बुधवार के दिन किए गए उपायों से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को बुधवार के दिन इन 2 चीजों का दान जरूर करना चाहिए। इन उपायों करने से भाग्य चमकने लगता है। किसी की कुंडली में अगर बुध की स्थिति खराब हो तो उसके लिए भी बुधवार के दिन इन चीजों का दान करना उत्तम होता है।
मूंग की दाल
बुधवार के दिन कुछ चीजों का दान करने से गणपति की कृपा प्राप्त होती है।  मूंग की दाल का दान श्रेष्ठ बताया गया है। बुधवार के दिन सवा किलो मूंग की दाल दान करने से गणपति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं। बुधवार के दिन मूंग की दाल में घी-चीनी मिलाकर गाय को खिलाने से हर मनोकामना पूरी होती है। इस उपाय से बप्पा की कृपा मिलती है।
किन्नर को दें पैसे
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन किसी किन्नरों धन और श्रृंगार की सामग्री दान करनी चाहिए। ध्यान रखें ये उपाय तभी प्रभावी सिद्ध होता है, जब किन्नर को दान देने के बाद उनसे एक-दो रुपये वापस लें लें। इसके बाद किन्नर से लिए गए इन पैसों को अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद बुध ग्रह मजबूत होता है। माना जाता है कि ये उपाय करने धन और कारोबार में तरक्की मिलती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

रेलवे ने किया 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द, कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

सन्मार्ग संवाददाता हावड़ा : ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस आगे पढ़ें »

ओडिशा ट्रेन हादसा : अंधेरे में अपनों के टुकड़े तलाशते दिखे लोग

चश्मदीद बोले- कहीं किसी का हाथ पड़ा था तो कहीं पैर ओडिशा : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ ट्रेन हादसा इतना आगे पढ़ें »

ऊपर