इस महीने में आ सकतें है 10 वीं कक्षा के नतीजे | Sanmarg

इस महीने में आ सकतें है 10 वीं कक्षा के नतीजे

कोलकाता : मई के पहले सप्ताह में माध्यामिक के परिणाम प्रकाशित हो सकते हैं। इसकी सूचना पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी। सोमवार की रात को परिषद के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने बताया की मई महीने के पहले हफ्ते में रिजल्ट प्रकाशित हो सकते हैं। बताते चलें लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा से पहले ही परिषद ने रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह अटकलें लगाई जा रही है कि मई महीने के मध्य में उच्च माध्यमिक के परिणाम प्रकाशित हो सकते हैं।

बता दें क‌ि लोकसभा चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। जहां 10वीं की परीक्षा 2 मार्च शुरू होकर 21 मार्च को खत्म हुई। वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक चली। इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से जल्द ही बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गईं। बोर्ड परीक्षा जल्द खत्म होने से मूल्यांकन भी 16 अप्रैल तक पूरा हो चुका है। 10वीं में इस बार 3 लाख 45 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तरह 12वीं में 2 लाख 55 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर